पंडरिया । चिटफंड कंपनी से पैसा दिलाने के लिये जोगी कांग्रेस द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया।जोगी कांग्रेस के अश्वनी यदु ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कई चिटफंड कंपनी द्वारा फ्रॉड कर छत्तीसगढ़ियों का पैसा हजम कर लिया गया है।भोले-भाले छत्तीसगढ़िया अपनी जीवन भर की कमाई ऐसे फ्रॉड कंपनी के हाथ इस उद्देश्य से दिये कि संकट में यह पैसा उनके परिवार के काम आ सके। कई गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी बच्चों के उच्च शिक्षा हेतु अपनी कमाई को जमा करते रहे। मगर चिटफण्ड कंपनी में कार्यरत अधिकारीयों की शायद मानवता मर चुकी है। जो गरीबों की जीवन भर की पूंजी को लेकर भाग गये।सोमवार को जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अगुवाई में हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री का निवास घेराव किया गया। जिसमें प्रमुखता से से निवेशकों की जमा राशि वापस करने जोर दिया गया।अमित जोगी ने अपने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ में निवासरत किसी भी व्यक्ति का एक भी पैसा कोई नहीं ले जा सकता।छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले हर व्यक्ति के साथ जोगी कॉग्रेस खड़ी है।श्री जोगी ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि हम किसी भी छत्तीसगढ़िया का एक भी रुपया नहीं डूबने देंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के बाद भी अगर छत्तीसगढ़ सरकार नहीं जागी, तो जल्द विधानसभा घेराव किया जायेगा।उक्त प्रदर्शन में छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी,अश्वनी यदु सहित पंडरिया के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
