रिसाली में 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री की आम सभा, गृह मंत्री ने नेवई थाना कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

रिसाली । नगर निगम रिसाली के नेवई थाना मैदान में 18 नवम्बर की दोपहर 2 बजे से सी”एम भूपेश बघेल की आम सभा का आयोजन किया गया है।जिसके तैयारी हेतु सोमवार को पीसीसी महासचिव जितेन्द्र साहू के सयोजन में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। साथ ही कार्य का भी विभाजन किया गया। साथ ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्य मंच ब्यवस्था , पार्किंग ,मंचिय कार्यक्रम के स्थान का चयन किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से छग कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र साहू,जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, महिला जिलाध्यक्ष सुभद्रा सिह, केशव बंछोर, राकेश मिश्रा, नरेश कोठारी, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाउ,चन्द्रकान्त कोरे, अनुपमा गोस्वामी, सनिर साहू, अभिषेक बंछोर, तरुण बंजारे, मोहम्मद निजाम, राजकुमार देशमुख, चंद्रभान ठाकुर, भुपेश ठाकुर, राजेंद्र सिंह यादव, विनोद गुप्ता,कृतिलता वर्मा, संगीता सिह, सोनिया देवांगन, सरिता परगनिहा, सरिता पाण्डे, विलास बोरकर, सोमनाथ यादव,डी नारायण,जहीर अब्बास, अमृत पाल टीटू, राजेन्द रजक, भीष्म हिरवानी,श्रीमती हेमिन चतुरवेदी, वीरेन्द्र पाल सहित अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता गण इस अवसर पर उपस्थित थे।