मुख्यमंत्री साय ने संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव कोई आम और साधारण चुनाव नहीं है !यह चुनाव सबका साथ,सबका विकास की भावना से निरन्तर 18 -18 घण्टे राष्ट्र और राष्ट्रवासियों के लिए समर्पित होकर कार्य करने वाले नरेंद्र मोदी को चुनने का चुनाव है। यह चुनाव चार सौ पार का प्रचण्ड जनादेश देकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है ! देश के विकास व अंतर्राष्ट्रीय स्तर में देश को स्थापित करने मोदी जरूरी है। मोदीजी के नेतृत्व में आदिवासियों के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं !

जिनका लाभ आने वाले समय मे दिखाई देगा! उन्होंने कहा कि प्रदेश में धन व संसाधनों की कमी नहीं है !इसलिए चुनावों के बाद विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होगी !उन्होंने सभा में उपस्थित जन समूह से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने के लिए अपील करते हुए समर्थन मांगा जिसके जवाब में लोगों ने दोनों हाथ उठाकर अबकी बार चार सौ पार का नारा बुलंद किया !उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने सम्बोधन में कहा वोट देते समय यह विचार करें कि आपका वोट किस विचार धारा की पार्टी को दिया जा रहा है !भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता नरेंद्र मोदी की सरकार ने घर घर शौचालय,सबके लिए स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड,किसानों के लिए प्रति वर्ष 12 हजार, गरीबों के लिए प्रधानमंत्रीआवास योजना,महिलाओं के लिए पहले उज्ज्वला तथा अब महतारी वन्दन योजना के जरिए यह बता दिया है कि भाजपा की सोच जन कल्याणकारी है जिसमें भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए कोई जगह नहीं है।इससे पूर्व पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि कांग्रेस की कथनी करनी का जवाब जनता ने विधानसभा चुनाव में उसे सत्ता से बाहर करके दे दिया है ! मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब ने जिस प्रचंड बहुमत से भाजपा को विधानसभा चुनावों में जिताया है।

लोकसभा चुनाव में उससे भी ज्यादा मतो से संतोष पांडेय को विजयी बनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी आदिवासी हितैषी पार्टी है !आज जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी है,वहीं देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति के रूप में भी एक आदिवासी महिला विराजमान है।तखतपुर विधयाक धर्मजीत धर्मजीत सिंह ने कहा कि ये लोकसभा का चुनाव पानी,बिजली और नाली जैसे मुद्दों के लिए नहीं है,बल्कि यह चुनाव देश की अस्मिता और उसके भविष्य के लिए निर्णायक होने वाला है। हमें एक सशक्त और पूरे विश्व में देश को गौरवशाली स्थान दिलाने वाले नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल में बटन दबाना है!उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मोदी पर डंडा चलाने के लिए भूपेश बघेल को सांसद बनाने की अपील कर रहे हैं,अब यह आपको तय करना है कि सांसद के रूप में आपको सेवक का चुनाव करना है या फिर लठैत को जितना है।इस अवसर पर जिला पंचायत कबीरधाम के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट,जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू,पुर्व विधायक डॉ सियाराम साहू,विदेशीराम धुर्वे, संत राजीवलोचन,सीताराम साहू,जिला भाजपा कोषाध्यक्ष रूपेश जैन,दुल्लापुर मण्डल अध्यक्ष सुखदेव धुर्वे,रतिराम भट्ट, शिवनन्दन पाण्डेय,चंद्रकुमार सोनी,कल्याण सिंह ठाकुर ,गजपाल साहू,
हेमन्त राज,सुधीर पांडेय, जिला पंचायत सदस्य सुमीर पुसाम,जनपद सदस्य दीपा धुर्वे,नवलकिशोर पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीणों की
संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा– ग्राम कोदवागोडान में लोकसभा प्रत्यासी सन्तोष पांडेय के चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के समक्ष आशीष जैन, हरीराम कृपा साहू, दिलीप साहु, भरत साहू, भोजराम साहु, इतवारी यादव, मुकेश धुर्वे, सुखनंदन, नरोत्तम साहू के साथ ही दर्जनों लोगों ने भाजपा के रीतिनीति से प्रभावित होकर आज भाजपा में प्रवेश किए।इस पर विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि सभी ने मोदी सरकार के कार्य शैली से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की है, साथ ही चुनाव में हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी।