मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय अपने गृह ग्राम बगिया में करेंगे मतदान

जशपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर जिला स्थित गृह ग्राम बगिया में अपना मतदान करेंगे। इसके लिए वे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से बगिया जाएंगे। श्री साय ने छत्तीसगढ़ की जनता से मतदान में शामिल होने की अपील की है।
अपने 47 दिन के तूफानी जनसभाओं के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल प्रातः 08.35 बजे अपने गृह ग्राम बगिया के लिए रवाना होंगे। जहाँ कल वो गांव के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान करेंगे। श्री साय कल प्रातः 10.05 बजे से शाम 04.10 बजे तक अपने निज निवास बगिया में रहेंगे और क्षेत्र के लोगों के साथ मेल-मुलाकात करेंगे। सायं 04.15 बजे सीएम श्री साय वापस राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीसरे व अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है। जिसके अंतर्गत बची हुई 7 सीटों में कल 7 मई को वोट डाले जाएंगे। कल दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कल 7 मई को प्रातः 08.35 बजे रायपुर से अपने गृह ग्राम बगिया के लिए रवाना होंगे। जहाँ वो बगिया गांव के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान करेंगे।