पाटन। ग्राम पंचायत कापसी के जानकी धृतलहरे का शरीर अपंगता का शिकार है। इस कारण वे मुख्यमंत्री निवास में ट्राय सायकल के लिए आवेदन देने सेक्टर प्रभारी राजेश्वर प्रसाद सिन्हा के साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भिलाई 3 गया।। जहा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जानकी धृतलहरे को तुरंत ट्राय सायकल मुख्यमंत्री OSD आशीष वर्मा द्वारा मौके पर दिया गया । उक्त जानकरी भागवत पटेल द्वारा दी गयी।।
