पाटन। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 मई मंगलवार को पाटन ब्लांक दौरा में रहने। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन किस तरह से पाटन और सोनपुर में तैयारी की जा रही है उससे यह तो कन्फर्म है कि सीएम साय सोनपुर में आयोजित एक शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही यह भी चर्चा में है कि अगर सीएम साय सड़क मार्ग से सोनपुर आते है तो वे रायपुर के पास स्थित पाटन ब्लॉक के ग्राम सांकरा में आयोजित समाधान शिविर में भी शामिल हो सकते है। हालांकि अभी तक इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह आज सीएम साय अचानक एक गांव में पहुंचे वैसे ही सांकरा में पहुंच सकते है।
मुख्य मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी कई बारसोनपुर का चक्कर लगा चुके है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कल सुबह से जगह जगह स्टॉपर लगाए जाएंगे। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा पाटन विश्राम गृह के पीछे स्थित हेलीपेड का भी साफ सफाई कराया जा रहा है।रेस्ट हाउस में भी सफाई शुरू किया गया है। वही जानकारी के मुताबिक अगर सीएम साय हेलीकाफ्टर से आयेंगे तो कल रेस्ट हाउस में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी। सामान्य आवागमन बंद किया जा सकता है। इसके अलावा अगर सीएम साय सड़क मार्ग से आते है तो वे सीधे सोनपुर पहुंच सकते है। लेकिन कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सुशासन तिहार के तहत पाटन ब्लॉक के ग्राम साकरा में समाधान शिविर का आयोजन भी किया गया है जिसमें भी वे जा सकते है।

अधिकारी परेशान आखिर कहां जाए
सीएम साय को सोनपुर दौरा को लेकर जिला सहित ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारी परेशान सा नजर आए। ब्लॉक का पहला समाधान शिविर सांकरा में आयोजित है। उस कार्यक्रम में अधिकारियों को भी रहना है। वही मुख्यमंत्री के सोनपुर आगमन के समय भी अधिकारियों को सोनपुर में रहना पड़ सकता है। अब दोनों में से कहा पर ड्यूटी करे इसे लेकर भी कुछ असमंजस की स्थिति है।