मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बल्दाकछार में चौपाल लगाकर किया जनसंवाद, सड़क सुरक्षा और बांस शिल्प को बढ़ावा


रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम बल्दाकछार में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने शासकीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और विकास कार्यों की सौगातें

सड़क सुरक्षा को दिया बल
चौपाल में मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए दो युवाओं, 24 वर्षीय धनंजय पटेल और 28 वर्षीय हेमलता चंद्राकर को अपने हाथों से हेलमेट पहनाया। उन्होंने कहा, ‘जान अनमोल है, हेलमेट अवश्य पहनें।’ उन्होंने हेलमेट को यातायात नियमों के साथ-साथ जीवन रक्षा के लिए आवश्यक बताया।

विकास कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री ने बल्दाकछार में महानदी पर तटबंध निर्माण, गांव के चौक में हाई मास्ट लाइट स्थापना, उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने और एनिकट निर्माण की जांच की घोषणा की। साथ ही, नवापारा अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए ड्राइवर प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार सृजन की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2.0 के तहत नए सर्वे शुरू हैं, जिसमें 5 एकड़ असिंचित या 2.5 एकड़ सिंचित भूमि वाले और बाइकधारी भी पात्र होंगे।

कमार बस्ती में बांस शिल्प को प्रोत्साहन
चौपाल के बाद मुख्यमंत्री विशेष पिछड़ी कमार जनजाति की बस्ती पहुंचे और बांस शिल्प से जुड़े कारीगरों से मुलाकात की। उन्होंने कुलेश्वरी कमार के बनाए परंपरागत बांस उत्पाद पर्रा, धुकना और सुपा 600 रुपये में खरीदे और 700 रुपये देकर उनके परिश्रम का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारंपरिक शिल्प और स्थानीय कारीगरों को लगातार प्रोत्साहित करेगी।