24 को दैमार में होगा मुख्यमंत्री का आगमन, बाबा गुरु घासीदास जयंती, वार्षिक मंडाई मिलन समारोह में भी होंगे शामिल


पाटन। समीप के ग्राम दैमार में आगामी 24 दिसंबर शनिवार को शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आगमन होगा।  24 दिसंबर को दैमार में  बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह का भी आयोजन रखा गया। साथ ही मंडाई मिलन का कार्यक्रम भी है  गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर नवनिर्मित जैतखाम का भी विधिवत लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के द्वारा पूजा अर्चना करके किया जाएगा। इस अवसर अवसर पर मुख्यमंत्री के ओ एस डी आशीष वर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।