स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो का जन्म भूमि ग्राम देवादा में लगा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक , 110 मरीज हुए लाभान्वित


पाटन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि पाटन विकासखंड के ग्राम देवादा में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत चलित क्लीनिक आज लगाया गया। इसमें हाट बाजार में आए एवं ग्राम के जितने भी नागरिक इस योजना का लाभ लेने पहुंचे उनका निशुल्क उपचार व परामर्श दिया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को दवाई भी वितरण की गई। हॉट बाजार क्लीनिक योजना की शुरुआत के अवसर पर ग्राम देवादा के सरपंच श्रीमती उर्वशी वर्मा ने इसे अच्छा पहल बताते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी किया। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जताया। आज ग्राम के 110 लोगों को लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण किया गया। आज डॉ , रोशनी पाण्डेय चिकित्सा अधिकारी , नेहा अमृत स्टाफ नर्स, दीपिका देवांगन लैब टेक्नीशियन , विष्णु देवांगन संतोषी देवांगन होमलाल देवांगन ने अपनी सेवाए दी।।