मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल व ओ एस डी आशीष वर्मा ने क्रिकेट मैदान पर दिखाए जौहर, चौका चक्का की झड़ी लगाई, खुडमुड़ा में क्रिकेट स्पर्धा शुरू

पाटन।। ग्राम खुडमुडा मे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता आशीष वर्मा मुख्यमंत्री ओ.एस.डी छत्तीसगढ़ शासन ने की।


इस प्रतियोगिता में पाटन क्षेत्र के ग्रामीण टीमें हिस्सा ले रही हैं। सबसे पहले क्रिकेट कमेटी के सदस्यो द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।इसके बाद मैदान पर पूजा अर्चना करके क्रिकेट स्पर्धा की शुरुआत की गई। शुरुआत में मैदान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने बल्लेबाजी का कमाल संभाला ।उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके छक्के जड़े ।अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने भी क्रिकेट का जौहर दिखाया। बता दें कि चैतन्य बघेल एवं आशीष वर्मा पूर्व में क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ी रहे हैं। साथ ही कई भी टूर्नामेंट में खेले हुए हैं ।आशीष वर्मा ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है ।खेल से तन तो स्वस्थ रहता ही है मन भी स्वस्थ रहता है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विलुप्त हो रही ग्रामीणों खेलो को आगे लाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक करा रहे हैं ।इनमें ग्रामीण क्षेत्र के खेल में भी बच्चे युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी हिस्सा ले रहे हैं ।उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है ।इसके अलावा प्रथम मैच होने वाले दोनों टीम के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य अंशु रजक, उमेश‌ साहू ,सरपंच मनोज साहू, मिडिया प्रभारी परस राम साहू ,सेक्टर प्रभारी युगलकिशोर साहू ,युवा नेता अमृत राजपुत ,किशन सोनकर, खुबी राम सोनकर, रमन साहू एवं क्रिकेट संघ के युवा साथी गण व ग्राम वासी गण उपस्थित रहे।