ठाकुराइन टोला पहुंचे मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल , ओ एस डी आशीष वर्मा, स्वामी नरेंद्राचार्य से लिया आशीर्वाद, एक दिवसीय अध्यात्म समस्या मार्गदर्शन  कार्यक्रम में हुवे शामिल


पाटन।  पाटन विधानसभा के अंतर्गत ग्राम – ठकुराइन टोला में आयोजित समस्या मार्गदर्शन समारोह में पधारे अनंत श्री विभूषित जगतगुरु स्वामी नरेंद्रचार्य जी महराज से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल,आशीष वर्मा (OSD मुख्यमंत्री) ने मुलाकात कर आशीर्वचन लिया।  जगतगुरु स्वामी नरेंद्रचार्य जी मुखारविंद प्राप्त किया। इस अवसर में महेंद्र वर्मा(अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमिटी पाटन), देवेंद्र चंद्रवंशी(उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन), सालिक साहू(जोन प्रभारी)प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।