इस्टाग्राम सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी विडियो, अश्लीलता करने वाले के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, नंदिनी पुलिस को मिली सफलता

अहिवारा।  पुलिस अधीक्षक महोदय  डा0 अभिषेक पल्लव, अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहु एवं उप पुलिस अधीक्षक बालको के विरूद्ध अपराध शाखा  संजय पुढीर के मार्गदर्शन में एन. सी. आर. बी. नई दिल्ली से प्राप्त सोशल मिडिया में बच्चो से संबधित चाईल्ड पोर्नोग्राफी विडियो के संबंध में सायबर टीप लाईन प्राप्त हुआ था जिसमें मोबाइल नंबर 9826232***के धारक संतोष यादव उर्फ लालू के नाम बताया गया जिसे सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त किया गया जो उकत मोबाईल संतोष यादव उर्फ लालू के द्वारा दिनांक 22.01.2022 को अपने इस्टाग्राम आईडी में बच्चो के अश्लील विडियो को अपलोड़ किया गया था। उक्त मोबाइल नम्बर धारक का कृत्य धारा 67 ( क ) 67 (ख) आई. टी. एक्ट एवं लैगिक अपराध से बालको का सरक्षण अधि0 2012 की धारा 14, 15 का घटित करना पाये जाने से मोबाईल धाकर संतोष उर्फ लालू यादव के विरूद्ध थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग में अपराध क्रमांक 365/2022 धारा 67(क), 67 (ख) आई. टी. एक्ट लैंगिक अपराध से बालको का सरक्षण अधि0 2012 की धारा 14, 15 का दर्ज किया गया। कायमी पश्चात से आरोपी संतोष यादव फरार हो गया था जिसे सायबर सेल के तकनीकी सहायता से आरोपी के मोबाईल नंबर का काल डिटेल प्राप्त कर घेराबंदी कर बिलासपुर बस स्टेण्ड से पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ किया गया जो आरोपी संतोष यादव द्वारा दिनांक घटना समय को बच्चो से सबंधित प्रोनोग्राफी विडियो अपने मोबाईल से इस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किया तथ घटना में उपयोग किय मोबाईल पेश करने पर जप्त किया गया की आरोपी संतोष यादव उर्फ लालू यादव को गिर0 कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है प्रकरण में विवेचना जारी है प्रकरण में तकनीकि सहायता प्राप्त कर निराकरण में निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक कमल नारायण, किशोर देवागन, आरक्षक ऋषि बंछोर की सराहनीय भूमिका है । आरक्षक युगल

दुर्ग पुलिस अपील करती है कि बच्चों से सम्बंधित किसी भी तरह का अश्लील पोस्ट सोशल मिडिया फेसबुक इस्टाग्राम, टिवटर, वाटसअप में अपलोड / शेयर करना दंडनीय है। तथा दूसरो के नाम दर्ज मोबाईल सीम का उपयोग करना भी दंडनीय है । ऐसे कृत्यों से स्वयं भी दूर रहे व अपने सम्बन्धितों को भी दूर रहने की समझाइश दें। पुलिस लगातार ऐसे पोस्ट को मोनिटरी कर रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है ।