जान जोखिम में डालकर बच्चे जा रहे है आगनबाड़ी, अम्लेश्वर के केंद्र क्रमांक 2 की यह है स्थिति, पानी से लबालब है चारो तरफ, देखिए यह वीडियो


पाटन। नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के आंगन बाड़ी क्रमांक 2 में चारो तरफ पानी ही पानी है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया है। बच्चो पानी को पार कर आंगन बाड़ी जा रहे है। वही पानी में कई जहरीली कीड़े, सांप भी तैरते रहते है। कुछ दिन पहले जब आंगन बाड़ी को खोला गया तो उसके अंदर कमरे तक एक सांप पहुंच गया था। इस तरह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इस तरह से पानी को पार कर जाते है बच्चे