समर कैंप में बच्चों ने सीखा डिजिटल तकनीक के उपयोग

अंडा। शा. उ. मा. वि. रसमड़ा में समर कैंप के तीसरे सप्ताह व्याख्याता जयपाल सिंह गांवरे व बिष्णु लाल नोरके के नेतृत्व में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रोचक कैंप का आयोजन किया गया । समर कैंप के प्रति बच्चों में इतना उत्साह था कि वे सब सुबह 7:00 बजे ही स्कूल पहुंच गये । कैंप में बच्चों ने डिजिटल तकनीक के उपयोग, ई बुक कैसे पढ़े, कक्षा 12वीं के उत्तीर्ण बच्चों को करियर सम्बन्धी जानकारी, कक्षा 10वीं के उत्तीर्ण बच्चों को सब्जेक्ट चयन में आने वाली दिक्क़तों का समाधान, रोजगार के अवसर, वर्तमान समय में किस फील्ड में जॉब की अधिक सम्भवना विषय पर गांवरे सर ने बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी , साथ ही बच्चों को किस क्षेत्र में करियर की अधिक सम्भवना है उस पर फोकस करने की सलाह दी गई । कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किये , 12 वीं पास अधिकतर बच्चों ने ग्रेजुएशन के बाद पी. एस.सी.की तैयारी करने की बात कहीं ,कुछ बच्चे 12 वीं के बाद चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स जिसमें बी. एड.कोर्स करने की बात कहीं, ताकि टीचर जॉब एक वैकल्पिक जॉब के रूप में अपने पास रहे , समर कैंप में श्रुति यदु, नेहा साहू, रोहन, समीर, संजू यादव, अंकित,अनामिका,मुस्कान,श्रेया, वैष्णवी,डॉली,अभिषेक,एकता,रोशनी,कविता,प्रिन्सी,वैष्णवी राजपूत, पूनम, रितिका वैष्णव आदि बच्चों ने अपनी सहभागिता दी ।