बच्चों ने बनाई आकर्षक राखियां,बैग लेस डे पर चीचा प्राथमिक स्कूल में हुआ आयोजन

पाटन।आज शनिवार को बैग लेस डे पर चीचा प्राथमिक शाला के बच्चों के द्वारा सुंदर सुंदर राखियां बानाई गई।

कक्षा चौथी और पांचवी के उपासना साहू, चन्दन निर्मलकर, नितीश साहू, वाणी, भूमि, त्रिलोक, ज्ञानेश्वरी एवम अन्य सभी बच्चों ने मिलकर आकर्षक रखियो का निर्माण किया।  प्रधान पाठक  महेंद्र कुमार चंद्राकर एवं कक्षा शिक्षक विनोद सूर्यवंशी ने बच्चों को कला के प्रति जागरूक किया और उनकी रचनात्मकता में उनका साथ दिया,राखी निर्माण में काजल चंद्राकर प्रेरक शिक्षक ग्राम चीचा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।