स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र व विधानसभा रायपुर का किया शैक्षणिक भ्रमण

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । शास. उच्च. माध्य. विद्या. कोडापुरी के द्वारा प्राचार्य बसंत कुमार डोरे की अगुवाई में शुक्रवार को बच्चों ने विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। जिसमें विज्ञान से जुड़े हुए विभिन्न सिद्धांतो को समझाया गया।तत्पश्चात 3D विडियो के माध्यम से मिशन मंगल ग्रह के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद बच्चें तारामंडल की जानकारी हेतु तारामण्डल कक्ष में पहुंचे ।जहां बच्चों ने आनंदपूर्वक सौरमंडल, ग्रह, उपग्रह, उल्का, उल्कापिंड, आकाशगंगा व जीवनदायिनी ग्रह पृथ्वी के बारे में विस्तार से विडियो के माध्यम से समझे। तत्पश्चात बच्चें विज्ञान केन्द्र के बाहर स्थित गार्डन में झूले का आनंद लिए और फिर सभी शिक्षक, बच्चे व पालक विधानसभा की ओर रवाना हुए। वहा पहुंचकर बच्चों ने विधानसभा सदन की कार्यवाही कक्ष, आसंदी सीट, मुख्यमंत्री सीट, मंत्रियों की सीट, पत्रकारों की जगह, दर्शक दीर्घा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।सभाकक्ष के बाद बच्चों को विधानसभा सेंट्रल हॉल का अवलोकन कराया गया । उक्त शैक्षणिक भ्रमण में सभी व्याख्यातागण वीरेन्द्र कुमार चंद्राकर, मनरखन बर्मन, शैलेष तिवारी, मुन्ना लाल चंद्राकर, सुनील पात्र व एसएमसी अध्यक्ष प्रीतम चंद्राकर तथा सहायक ग्रेड 3 गुरप्रीत सिंह आडिले का विशेष सहयोग रहा। सभी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।