प्राथमिक शाला सरगीपाल पारा के बच्चों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

आशीष दास

कोण्डागांव । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव के उपलक्ष्य पर प्राथमिक शाला सरगीपाल कोण्डागांव के बालक-बालिकाओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चित्रकला एवं माताओं के लिए पत्र लिखकर इस उत्सव को बहुत ही हर्षउल्लास के मनाया गया। जिसमें सभी बालक बालिकाओं ने माता के द्वारा किए गए प्रतिदिन कार्यों को याद करके माताओं के लिए एक पत्र के माध्यम से संदेश देने का संकल्प लिया। जिससे हर एक माता को सशक्त और साक्षर किया जा सके और उनके अधिकार के लिए जागरूक किया जा सके। 08 मार्च को स्थानीय अवकाश होने के कारण 07 मार्च को ही यह आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विघालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों सहित पिरामल फाऊंडेशन, नीति आयोग गांधी फैलो हरिओम प्रसाद चौरसिया एवं बड़ी मात्रा में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।