पाटन।विकास खंड पाटन के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला केसरा दानीपारा विद्यालय परिसर में शासन के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्यतः आम, नीम, अमरूद, जामुन, बादाम, मुनगा, करौंदा सहित कुल 75 पौधो का वृक्षारोपण करके उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण प्रसाद साहू, अनकेश्वर प्रसाद महिपाल, हेमंत कुमार सेन , चेतन लाल साहू , सार्थक दानी, हर्षिता दानी, मुकेश ठाकुर,चेतन ठाकुर,किशन यादव ,मेघनाथ यादव, सीयाराम ठाकुर, मौसमी सिन्हा, पालकगण एवं विद्यालय के बच्चों का सहयोग रहा ।

- July 13, 2024
केसरा प्राथमिक शाला में बच्चों ने लगाए “एक पेड़ माँ के नाम”…लिया सुरक्षा का संकल्प
- by Ruchi Verma