मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक शाला cbse अंग्रेजी माध्यम में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
बच्चो के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन और ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की। संगीत की मधुर धुन में बच्चों ने आकर्षक वेषभूषा में अपने कलाओं का प्रदर्शन किए।
फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन-
प्रथम – हिमांशी साहू कक्षा 4
द्वितीय – ईशांत साहू कक्षा 4
तृतीय- युवी साहू कक्षा 4, महक शेर कक्षा 3 ,इसी तरह ड्राइंग कॉम्पिटिशन में
कक्षा – 3 में
प्रथम- कुशाग्र साहू
द्वितीय – कशिश साहू
तृतीय- मीनाक्षी नाग रहे।
कक्षा – 4
प्रथम – हिमांशी साहू
द्वितीय – ईशांत सिंह
तृतीय – धात्री साहू, युवी साहू रहे।
सभी विजयी प्रतिभागियों को शाला की ओर से पुरुस्कृत किया गया।इस अवसर पर शाला प्रभारी निरुपमा साहू,अनूप ध्रुव,महेश चक्रधारी एवं पालकगण उपस्थित थे।