पाटन। कहते है मन में लगन हो और जिस कार्य को कर रहे उसमे रम जाए तो उसका परिणाम भी अच्छा रहता है। सेलूद के दो बच्चे खेल खेल में मिट्टी को गीला करके उसमे गणेश भगवान की प्रतिमा बनाने का प्रयास किया। पहले ही प्रयास में जिस तरह से मूर्ति को बनाया उससे उनके परिजनों के शोशल मीडिया ग्रूप में काफी सराहना मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेलूद के बजरंग चौक वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले अनिरुद्ध वर्मा के पुत्र आदि वर्मा को की कक्षा चौथी का छात्र है। वे आज अपने एक मित्र ओजस वर्मा के साथ खेल रहा था। इसी दौरान बाड़ी में गीली मिट्टी को आकार देने लगा। दोनों ने मिलकर भगवान गणेश की मूर्ति बनाने का सफल प्रयास किया।जब बच्चो की इस कला को उनके पालकों ने देखा तो काफी सराहना किया। सोशल मीडिया में जब इसे वायरल किया गया तो दोनों बच्चो को काफी सराहना किया। जब आदि वर्मा के पालक को पूछा गया तो बताया कि पहली बार बच्चो द्वारा प्रयास किया गया है। हमे भी काफी अच्छा लगा। बच्चो में छिपी प्रतिभा को निखारने के प्रयास किया जाएगा।
