नशा मुक्त समाज बनाने जागरूक करने बच्चो ने निकाली रैली, जागरूकता का दिया संदेश

नशा मुक्ति अभियान विषय पर छ.ग. बहु उद्देश्य.उच्च.मध्य. विद्यालय सिल्ली में आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को जनजागरण हेतु विद्यालय परिवार की ओर से रैली निकाली गई जिसमे अनेक स्लोगन की नारा बच्चो द्वारा बोला गया ।
इस रैली में उपस्थित हमारे प्राचार्य ए. के.टंडन सर द्वारा बच्चो को उनके परिवार में व्यसन करताओ को रोकने हेतु बहुत से महत्व पूर्ण बाते समझाई गई ।
इस रैली में उपस्थित हमारे विद्यालय के गौरव छात्र/छात्रा 10वी से अर्जुन दिवाकर, उमेश सोनवानी, रंजित, दिव्यज्योतिप्रकार, सागर, अमीश, प्रवीण, अपने सभी साथियो के साथ रैली में ऊंचे स्वर के साथ स्लोगन बोल कर गांव मे अपने मीठे स्वर की ध्वनि बिखेर दिए ।।