तिलक लगाकर और मुँह मीठा कर बच्चों का किया अभिवादन,दरबार मोखली स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव


पाटन।पूर्व माध्यमिक शाला दरबार मोखली में सोमवार को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।
स्कूल के नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया।

प्रधान पाठक श्रीमती हीरा वर्मा ने कहा कि पहली बार स्कूल जाने वाले बच्चों के मन में उत्साह का संचार करने के लिए यह आयोजन किया गया है. यह उत्साह पूरे सत्र बना रहे, इसके लिए आप सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें।
इस अवसर पर बच्चों को खीर पूड़ी खिलाई गई और शाला गणवेश भी वितरित किया गया, साथ ही संस्था के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष जानकी यादव सांसद प्रतिनिधि भोलाराम कौशिक का शाल एवं श्री फल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में ऋषि कौशिक शिक्षक राकेश साहू नंदकुमार आडील सुनीता राव ज्योति बंसकर संकुल समन्वयक के के धुर्वे सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।