बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान बच्चों को बाल अधिकार के संबंध जानकारी देकर किया गया जागरूक

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । बाल दिवस के अवसर पर कोंडागांव जिले में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह जागरूकता कार्यक्रम 14 नवंबर से 20 नवंबर तक जिले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और स्थलों पर किया जाएगा। बाल सुरक्षा सप्ताह एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव के निर्देशानुसार फरसगांव थाना अंतर्गत कन्या आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास फरसगांव एवं जनपद स्कूल फरसगांव जाकर बच्चों को बाल अधिकार के संबंध में विभिन्न कानून एवं अन्य जानकारी देकर जागरूक किया गया।फरसगांव थाना स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक रुकमणी मंडावी द्वारा बच्चों को बाल सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने की जानकारी देते हुए छात्राओं को गुड टच, बैड टच के बारे विस्तार से बताया गया। इसी तरह घरेलू हिंसा, प्रतारणा, यातायात नियमो की जानकारी दी गई, साथ ही बच्चो एवं अध्यापको को सायबर सुरक्षा, सोशल मीडिया से संबंधित अपराधो की जानकारी देकर इनसे बचने के उपाय बताकर  चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1090 की जानकार दी गई।इस दौरान थाना प्रभारी भापेन्द्र साहू ने बताया कि स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को हम हिंसा, प्रताड़ना और शोषण से मुक्त एक पारिवारिक माहौल में पलने – बढ़ने के बच्चों के अधिकार को हासिल कराना सुनिश्चित करते हुए उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।