पंडरिया-ब्लाक अंतर्गत वनांचल स्थित शासकीय उच्चतर व पूर्व माध्यमिक शाला कामठी प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर शिक्षक राजेश शर्मा व तुलस चंद्राकार के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा आनंद बाल मेला व मड़ई का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच प्रतिनिधि लव कुमार पटेल , शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक गण द्वारा माँ सरस्वती , छत्तीसगढ़ महतारी व चाचा नेहरू के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात समस्त अतिथियों , नागरिकों व संकुल मुन्मुना के पूर्व व प्राथमिक शाला के समस्त प्रधान पाठकों व बच्चों द्वारा लगाए मेला का आनंद लिए तथा जमकर कर खरीददारी किये।बच्चे द्वारा तरह – तरह का पकवान बनाया गया था। अंत में बच्चों द्वारा मड़ई का आयोजन किया गया।जिसमें राउत नाचा , सुवा व कर्मा का शानदार प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा इस प्रकार का यह प्रथम आयोजन है, जिसे लोगों ने बहुत ही सराहा। इस अवसर पर लवकुमार पटेल , रामदयाल पोर्टे,अदालत पटेल , बलदेव , लकेस यादव मनहर श्रीवास – जहोरीक पटेल विद्यालय प्राचार्य आर.एन.राजपूत , राजेश शर्मा , हीरालाल छापरीया , तुलस चंद्राकार , कोमल , सुरेखा चंद्रवंशी धृतलहरें भगवान सिह राज प्रधान पाठक , रघुनंदन गुप्ता ,हरीश यादव, संकुल मुन्मुना के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक , बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे ।

- November 15, 2022