केसरा विद्यालय में बाल मेला का हुआ आयोजन,ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू,सभापति दिनेश साहू सहित पालकगण हुए सम्मिलित

रानीतराई । पाटन ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसरा में बच्चों की प्रतिभा और कला को निखारने आज 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे एवं बड़े बच्चों ने विशेष प्रकार के व्यंजनो का स्टॉल लगाया।
जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप,विशेष अतिथि कमलेश वर्मा सरपंच, डा ईश्वर निषाद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,तेज राम सिन्हा अध्यक्ष सोसायटी, नूरेंद्र सिन्हा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,भागवत सिन्हा सरपंच ने सर्वप्रथम मां सरस्वती एवम् पंडित जवाहरलाल नेहरु की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात किया।
कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने बच्चों के स्टाल पर जाकर व्यंजन खरीदे और जायके का स्वाद लिया। बाल मेले में कही गुपचुप, मोमोज, इडली दिखा तो कही पर गांवों में बनने वाले पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, फरा, गुलगुल भजिया देखने को मिला।सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद देखने को मिला।
इस अवसर पर ठाकुर राम सिन्हा,गजानंद सिन्हा,हरिनाथ सिन्हा,कमलेश पटेल,मन्नूलाल साहू, खेम लाल सिन्हा, राजू सिन्हा,इंद्रेश्वर सिन्हा,लक्की सिन्हा,सागर सिन्हा,डिकेंद्र गजेंद्र,मदन यादव,चोवा सिन्हा,पवन निर्मल,प्रभारी प्राचार्य कुंभकार,शिक्षक शिक्षिकाएं, पालकगण,ग्रामीणजन एवम् विद्यार्थी सम्मिलित हुए।