मलपुरी कला में बाल मेला का आयोजन, बच्चो ने लगाए विभिन्न व्यंजन का स्टाल, संस्कृतिक प्रस्तुति भी दी


धमधा।विकास खंड धमधा, संकुल केंद्र मलपुरी कला के प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला व हाई स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के पूजन वंदन करते हुए किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
बाल मेला के आयोजन से बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे, छोटे छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों भेल, समोसा, बड़ा,भजिया, रस गुल्ला, गुपचुप व फल जाम,संतरा तथा बिस्किट, चाकलेट आदि स्टाल सजाकर व्यापार का अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मलपुरी कला के सरपंच रामनारायण साहू जी द्वारा सभा को संबोधित कर बच्चों व शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया। संचालन श्री मती विमलेश त्रिपाठी मैडम द्वारा किया गया। आभार व्यक्त करते हुए हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ऋचा साहू मैडम ने बच्चों की सहभागिता की सराहना की एवं ग्रामीण जनों, माताओं, युवा साथियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। उक्त आयोजन में संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री किशोर कुमार लहरी, प्राथमिक शाला प्र पाठक श्री नंद कुमार ठाकुर, पू मा प्र प्रधान पाठक श्री मती प्रज्ञा शर्मा, शिक्षक गण श्री मती कमलेश्वरी जांगड़े, श्री मती वेणु सप्रे, योगेंद्र दिवाकर, श्री मती जया गंगबेर, श्री मती डिंपल ठाकुर, श्री मती अंजू अणीमा शर्मा, श्री मती तुलेश ठाकुर, श्री पुरेंद्र साहू, श्री अरविंद सिंह, श्री मोहन यदु, बी एड प्रशिक्षु शिक्षक गण ,एसएमसी अध्यक्ष श्री रामलाल लाल श्रीवास एवं सफाई कर्मचारी श्री हरि शंकर वर्मा, कांता जांगड़े, कुसुम वर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।