आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल बोरगांव में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगबिरंगे कपड़ों में अपनी प्रस्तुति दी, इस दौरान बच्चे काफी खुश व उत्साहित नजर आए । स्कूल के प्रिंसिपल सीबी कुन्नेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था जिसके कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, नेहरु जी को बच्चों द्वारा प्रेम से चाचा नेहरु कहकर बुलाया जाता था। ऐसा उन्हें बच्चों के प्रति उनके प्रेम और स्पष्ट दृष्टिकोण के कारण कहा जाता था। उनके अनुसार हमारे देश की तरक्की तभी संभव है जब नवयुवक देश के तरक्की के लिए कार्य करेंगे। उनका मानना था कि बच्चे अपने जोश और ज्ञान से विश्व भर में नाम कमायेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।इस दौरान स्कूल के मैनेजर जोशेफ़ मैप्रपाली , सीबी कुन्नेल प्रिंसिपल, शिक्षक ज्योत्सना जैन, निखत बदेशा, कृष्णा अधिकारी, डोरोथिया खलखो, भुनेश्वरी चनाप, सन्तोष एक्का, दीपक बलियार सिंह, सौरभ आचार्य, अनूप दास, लीजो मौलजोसॉफ्, व अन्य शिक्षक सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
