राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया/पोलामी । विकास खण्ड अंतर्गत भाकुर संकुल में प्राथमिक/मिडिल बालक/बालिका वर्ग दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 4 से 5 नवम्बर को आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संकुल प्राचार्य रामप्यारे पेन्द्रों द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में संकुल के अंतर्गत सभी स्कूलों, प्राथमिक शाला जखनाडीह,छिंडीडीह,लिहाटोला, भाकुर, पीपरटोला, सेजा डीह, देवानपटपर,ढोल ढोली, बोहिल, अधचरा, बदनाचुआ,भेलकी व पूर्व माध्यमिक शाला भाकुर और भेलकी ने भाग लिया।शनिवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन रँगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन समारोह के अवसर पर क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य कृष्णा पुसाम और जिला पँचायत सदस्य सुमिर पुसाम उपस्थित थे।छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन मे कृष्णा पुसाम ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल का भी जीवन मे बड़ा महत्व है।खेल हमको सहनशीलता व जीवन में सामंजस्य करना सिखाती है।खो खो,कबड्डी 100 और 200 मीटर दौड़,बोरा दौड़,कुर्सी दौड़, रंगोली,पहाड़ा वाचन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया ।जिसमें प्रतिभागियों को शील्ड, मैडल, प्रशस्ति पत्र सहित कॉपी, पेन का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में संकुल समन्वयक नारायण कुम्भकार, प्रधान पाठक अर्जुन कश्यप, संतोष सोनवानी, श्रवण दास महरा,इंद्र कुमार धावलकर,बलवंत सोनवानी,रवि कुमार,प्रदीप यादव, शिक्षक सुभाष सोनी,नुतेन्द्र कुमार जोशी,बोधन पटेल,सुखराम यादव मनोज कुमार दोण्डे,रोशन सिंह कौशिल,प्रेम कुमार मरावी,कुलदीप कुर्रे,कुंजय मार्कण्डे,मनोज सिन्हा,घनश्याम बंशे, ईश्वर चेलक,वासु टांडिया,फूल सिंह,मुन्ना लाल,सन्त कुमार मार्को,पिरथी,दिलेश्वर जंघेल,आरएन देवांगन,प्रभात जांगड़े, शिक्षिका दयावती,कली बघेल,चैनी मार्को,चैन सिंह,स्वाथ्य विभाग से कुमारी वनिता,शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष और सदस्य गण,रसोइया,सफाई कर्मी ,बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
