समर कैम्प में बच्चों को निखर रही है प्रतिभा, पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, आर्ट्स, पेंटिंग, योगा क्लास भी, घुघवा ज में युवा संगठन का आयोजन


पाटन। पाटन विकास खंड के ग्राम घुघवा ज में खारुन युवा नवयुवक मंडल और भगत सिंह युवा मित्र मंडल द्वारा बच्चों के लिए समर  कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप की शुरुआत सोमवार को सुबह हुआ। यह प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक शाला प्रांगण में होगा। इस कैंप का उद्देश्य यह है कि बच्चे गर्मी के छुट्टी में इधर उधर घूमने के बजाय अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाए। इसके अलावा आज बच्चे मोबाइल के लत से ग्रसित हो रहे है। इनसे भी छुटकारा मिलेगा। इस कैंप में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, योगा, पेंटिंग, आर्ट्स , डांस सहित बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। कैंप के प्रथम दिवस ही बच्चो ने काफी उत्सुकता दिखाई।