पाटन।
पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अखरा,पाटन में समर कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की विविध ज्ञानवर्धक विषयों के अलावा अभिरुचि से संबंधित कलाकृति सीखने का मौका मिला। समर कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले शामिल हुआ।
इस कैम्प में 10 दिनों तक बच्चों के द्वारा बांस और मिट्टी से बनाए खिलोने के कलाकृति को देखा जो बहुत ही सहरनीय हैं व बच्चों द्वारा योगासन का भी प्रस्तुति दिया गया। इस दौरान भाजपा पाटन मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर ,सभापति,पार्षदगण शिक्षक शिक्षकाएं सहित पालकगण उपस्थित थे।

- May 22, 2025
समर कैंप में निखरी बच्चों की प्रतिभा, नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह, समर कैंप का समापन
- by Ruchi Verma