दुर्गग्रामीण विधानसभा विधायक ट्राफी में चिंगरी, उतई, मोहलई, खाड़ा, निकुम, भानपुरी और कुथरेल ने प्रतियोगिता के अंतिम 8 में बनाई जगह

दुर्ग । दुर्गग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी की आठवें दिन भी रहा रोमांचक मैच दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन कुल 7 मैच खेला गया प्रतियोगिता के आठवें दिन मुख्यरूप से समजसेवी हर्ष साहू,,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जनपद सदस्य मनीष चंद्राकर, जनपद सदस्य रूपेश देशमुख , महेंद्र पांडेय, मनोज चंद्राकर, शिक्षक राजू चंद्राकर, बघेल पटवारी युवा कांग्रेस दिग्विजय सिन्हा उपस्थित रहे।इस अवसर पर समाजसेवी हर्ष साहू ने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। दुर्गग्रामीण ग्रामीण विधानसभा विधायक ट्राफी में ग्राम चिंगरी ,उतई,मोहलई ,खाड़ा, निकुम ,भानपुरी और कुथरेल ने प्रतियोगिता के अंतिम 8 में जगह बनाई । आज होगी क्वाटर फाईनल मैच ।जिसमें प्रथम मैच भानपुरी और विनायकपुर के मध्य खेला जिसमे भानपुरी ने पहले बालेबाजी करते हुए 6ओवर मे 7 विकेट खोकर 52 रन बनाये जवाब मे विनायकपुर ने 6 ओवर मे 3 विकेट खोकर 53 रन बनाकर यह मैच जीत लिया द्वितीय मैच बोरई और रसमड़ा के मध्य मैच खेला गया जिसमे रसमड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 29 रन बनाये जवाब में बोरई की टीम ने 4 ओवर मे 30 रन बनाकर यह मैच जीत लिया । तीसरा मैच कुथरेल और उमरपोटी के माध्य खेला गया जिसमे कुथरेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 4 विकेट खोकर 57 रन बनाई वही जावब मे उमरपोटी की टीम 6 ओवर मे 7 विकेट खोकर 48 रन ही बना पायी और यह मैच ग्राम कुथरेल ने 4 विकेट से यह जीत लिया चौथा मैच भोथली और ख़ुरसुल के माध्य जिसमे ने 5 ओवर मे 7 विकेट खोकर 65 रन बनाई जावब मे ख़ुरसुल की टीम 32 रन ही बना पाई। यह मैच भोथली ने यह मैच जीत लिया ।पाँचवा मैच बोरई और विनायकपुर के माध्य खेला गया जिसमे बोरई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर मे 5 विकेट खोकर 55 रन बनाई जावब मे ग्राम विनायकपुर ने 5ओवर मे 8 विकेट खोकर 28 रन ही बना सकी इस तरह यह मैच 3 विकेट भोथली ने जीत लियाछटवां मैच भोथली और कुथरेल के मध्य मैच खेला गया जिसमे भोथली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर मे 7 विकेट खोकर 36 रन ही बना पाई जवाब मे कुथरेल की टीम ने 4 ओवर मे में 4 विकेट खोकर यह मैच 6 विकेट से कुथरेल ने जीत लिया। अंतिम मैच बोरई और कुथरेल के मध्य खेला गया जिसमें बोरई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 4 ल विकेट खोकर 49 रन बनाये जवाब मे कुथरेल की टीम मात्र 4 ओवर मे 1 विकेट खोकर 50 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट कुथरेल ने जीत लिया। इस तरह कुथरेल ने अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई। इस मैच के मैंच एम्पायर डॉ एन के साहू, कान्हा ठाकुर,गौरव, सिभु ढीमर, भगवती देशमुख, हेमंत देशमुख, केशव सिन्हा, स्कोरर गौरव साहू,चंदन देशमुख,मनोज चन्द्राकर, कमेंट्री, खिलेन्द्र यादव ,पप्पू साहू ,राजू देशमुख ने किया। भागीरथी ढीमर,चंदन जोशी,सूर्या, नेमन,रवि यादव, जागेश यादव उपस्थित थे।