पंडरिया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश के परिपालन एवं डॉक्टर स्वप्निल तिवारी बीएमओ पंडरिया के नेतृत्व में शुक्रवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया एवं हायर सेकेंडरी कन्या शाला पंडरिया में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें बीएमओ द्वारा सभी वर्गो के लिए संदेश दिया गया कि तंबाकू के सेवन करने से पेट में अल्सर, बालों का झड़ना, मोतियाबिंद, फेफड़ों का कैंसर,विकृत शुक्राणु,दिल की बीमारी, बदरंग उंगलियां ,दांत में सड़न एवम् मंजन ,गुटका,पान मसाला, बीड़ी सिगरेट के सेवन करने से घातक परिणाम एवम कैंसर रोग हो सकता है।अगर गर्भवती माता इन चीजों का सेवन करती हैं तो गर्भ में पल रहे शिशु जन्म के बाद मानसिक एवं शारीरिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जिससे विकलांगता मंदबुद्धि प्रमुख कारण हो सकता है। इसलिए इन सभी पदार्थों के साथ साथ समस्त नशीले पदार्थों का परित्याग करें।यदि मुख संबंधी समस्या होती है तो नज़दीक के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया एवम् कुकदुर के दंत विभाग में नि:शुल्क में अपना इलाज करा सकते हैं।कार्यक्रम में डॉक्टर सुधा एक्का, प्रदीप ठाकुर,गौरव पांडे,जेम्स जॉन, विनीष जॉय मोतीलाल, सागर टंडन उपस्थित थे।

