तोरण साहू(7389384721)
पाटन । ग्रामीण क्षेत्र की आबादी स्मार्ट एवं स्वस्थ रहे और इम्युन सिस्टम के साथ फिगर भी मेंटेन रहे इसके लिए आज ग्राम पंचायत चुलगहन में ओपन जिम की नारियल फोड़ कर नीव रखी गई।
इस अवसर पर भोज रघुवंशी अध्यक्ष गोठान समिति, सरपंच नीरा पुलस्त्य साहू, छन्नू रघुवंशी विधायक प्रतिनिधि, समस्त पंचगण, कम्प्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र साहू, गजेंद्र रघुवंशी, दुकालू निषाद, कीर्तन यादव, भोला यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
ओपन जिम वस्तुत: ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क’ की संकल्पना को चरितार्थ करता है। मानसिक एवं शारीरिक विकास को अधिक-से- अधिक गुणवत्तायुक्त बनाने हेतु सरकार की इस महत्वकांशी योजना का लाभ आज ग्राम चुलगहन को मिला है इसके लिए पूरा गांव शासन का धन्यवाद ज्ञापित करता है।