एनएसपीसीएल भिलाई में सी.आई.एस.एफ. ने मनाया, अग्नि सेवा दिवस-2024, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

“अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें।”

भिलाई। “ENSURE FIRE SAFETY, CONTRIBUTE TOWARDS NATION” नारे के साथ सी.आई.एस.एफ. ने एनएसपीसीएल भिलाई इकाई में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे डॉक यार्ड में भयावह अग्निकांड की घटना में अग्निशमन के शहीदों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अग्नि सेवा सप्ताह-2024 का उद्घाटन माननीय श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक एवं व्यापार इकाई प्रमुख एनएसपीसीएल भिलाई, द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की शंरूआत में मुख्य अतिथि श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक एवं व्यापार प्रमुख एनएसपीसीएल भिलाई, अपर महाप्रबंधक (O&M) कमलकांत, अपर महाप्रबंधक (CHP) मनोज जैन, अपर महाप्रबंधक (Ops&Chem.) पी.के. पानीग्रही, अपर महाप्रबंधक (MTD) वी. जयपाल, उप महाप्रबंधक (HR) परीमल सिन्हा, उप महाप्रबंधक (Elect.) राकेश शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (HR) डी. एन.एस. पाण्डेय, प्रबंधक (Safety) टी.आर. दास मोहिनी व गणनायक एवं केऔसुबल इकाई प्रभारी उप कमाण्डेन्ट श्री एल.एन. मैतई को सहायक समादेष्टा/अग्नि श्री नरेन्द्र पाल सिंह तथा अग्निशमन सेवा के सभी बल सदस्यों द्वारा बैच पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर संयंत्र के सभी अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण भी उपस्थित रहे।

निरीक्षक/अग्नि संत कुमार द्वारा स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई ।

श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक एवं व्यापार इकाई प्रमुख एनएसपीसीएल ने अग्निशमन सुरक्षा हेतु शपथ दिलवाई तथा संयंत्रों एवं घरों में अग्नि दुर्घटनाओं व जानमाल के नुकसान को रोकने एवं जनसाधारण मे आग के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की। इस मौके पर केऔसुबल इकाई प्रभारी उप कमाण्डेन्ट श्री एल.एन. मैतई, सहायक समादेष्टा/अग्नि नरेन्द्र पाल सिंह, निरीक्षक / अग्नि संत कुमार समेत बड़ी संख्या में सी.आई.एस.एफ दस्ते. के बल सदस्य उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर आग के प्रति सावधानी एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु बैनर, पंपलेट्स एवं लीफलेटस का विमोचन भी किया गया। इस सप्ताह के दौरान संयत्र के कर्मचारियों, श्रमिकों, स्कूली बच्चों, धरेलू महिलाओं एवं अन्य के बीच अग्निशमन से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं आग पर काबू पाने के तरीकों जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।