राकेश कुमार
कुम्हारी । नगर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित सिंध समाज के झूले लाल मंदिर में स्थानीय सिंधी वरिष्ठ जनों तथा युवा जनों ने अपने इष्ट झूले लाल का जन्म दिन अत्यंत भव्यता पूर्ण एवं धूमधाम से मनाया। सिंध समाज के पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संचालनकर्ता संतोष रमानी ने बताया कि राजकुमार बजाज अध्यक्ष, टीकम दास आडवानी उपाध्यक्ष, कैलाश डोडवानी सचिव, कुल ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों तथा वरिष्ठ जनों अमृतलाल आडवानी, डॉ मोहन आनंद वाधवानी दयाल दास आडवानी, सुरेश राजानी के मार्गदर्शन में चेट्री चंड के शुभ अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बच्चों ने नृत्य, गीत गायन प्रस्तुत किया ।
विजेताओं के साथ सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया । युवाओं, महिलाओं ने संयुक्त रूप से बाईक रैली कर नगर भ्रमण किया । सायं 6.30बजे झूले लाल जी की भव्य झांकी सजाकर नगर भ्रमण किया गया । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने समस्त सिंधु समाज के जनप्रतिनिधियों एवं अनुयायियों को चेट्री चंड पर्व की शुभकामनाएं, हार्दिक बधाई दी और समाज में किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता पर उन्होंने सहयोग करने का आश्वासन भी दिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका परिषद कुम्हारी जितेंद्र कुशवाहा ने भी सिंध समाज को पावन पर्व चेट्री चंड के अवसर पर झूले लाल जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी ।

नगर भ्रमण पर निकाली गई शोभायात्रा का कुम्हारी व्यापारी संघ द्वारा स्वागत सत्कार एवं सम्मान किया गया । भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद ने समस्त सिंधु समाज के पदाधिकारियों से भेंट कर अनुयायियों को शुभकामनाएं दी तथा प्रसाद ग्रहण किया । सिंधु समाज के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अपने मध्य नगर के जन प्रति निधियों, गणमान्य जनों की उपस्थिति से कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ गई । कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।