नगर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी मोनू साहू को जिताने के लिए संभाला मोर्चा…अमलेश्वडीह में जनसंपर्क , मोनू साहू को हर वर्ग का मिल रहा जनसमर्थन


पाटन। अमलेश्वर पालिका चुनाव में सभी तरफ मोनू साहू ही नजर आ रहे है। उनके प्रचार का जिम्मा अब नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश साहू ने संभाल लिया है। आज कांग्रेस प्रत्याशी मोनू साहू के साथ उमेश साहू ने अमलेश्वर डीह में घर घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी भी साथ में थे। मोनू साहू को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। महिलाओं युवाओं, बुजुर्गों, का रुझान कांग्रेस प्रत्याशी मोनू साहू की तरफ देखने को मिल।रही है।