निःस्वार्थ सेवा के लिए नगर के संस्था को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

केशव साहू

डोंगरगांव: पिछले 4 वर्षों से रक्तदान एवम सामाजिक जागरूकता में कार्य करते आ रहे युवारक्तवीर सेवार्थ समूह डोंगरगांव राजनांदगांव संस्था को निःस्वार्थ सेवा प्रदान करने हेतु ॐ सांई रक्तदाता सेवार्थ समिति द्वारा सूरजपुर अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समोरह में सम्मानित किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य सेवारत समितियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थाप एवम अध्यक्ष श्री गुलशन पटेल जी ने मंच में उध्बोधन स्वरूप आयोजन टीम को धन्यवाद कहते हुए इस सम्मान को उन रक्तदाताओ को समर्पित करने की बात कही जो एक फोन या sms के जरिये रक्तदान के लिए समय मे ब्लड बैंक पहुचते है। इन चार वर्षों में समूह द्वारा लगातार लोगो के मदद किया जा रहा है, साथ ही बहुत सारी रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका है।