सीआरपीएफ द्वारा जोबा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

आशीष दास

कोंडागांव/दहिकोंगा । ए-188 वीं वाहिनी केरिपु बल जोबा द्वारा दिनांक 24 मार्च को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्राम जोबा में पूर्व माध्यमिक शाला जोबा में 500 लीटर क्षमता वाला टेरा वाटर फिल्टर सिमेन्टेट कम्पलीट सेट स्थापित कर हायर सेकण्डरी स्कूल, पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राईमरी स्कूल में शुध्द पेय जल की व्यवस्था की गई है। यह कार्यक्रम सुनील कुमार कमांडेट 188 बटालियन केरिपु बल के निर्देशन में कैलाश चन्द , उप कमाण्डेन्ट, सुबेदार मेजर शेर बहादुर सिंह एवं कम्पनी के अधिनस्थ अधिकारी, अन्य जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान जोबा के सरपंच सरादु राम कश्यप, प्रधान अध्यापक पूमाशा जोबा संगीता राव, प्राचार्य हाईस्कूल जोबा संत कुमार सोरी समस्त वरिष्ठ शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर कैलाश चन्द उप कमाण्डेन्ट द्वारा आम जनता को यह संदेश दिया गया केरिपु बल के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं । इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों और जवानों के बीच भाईचारे का संबंध स्थापित करना है जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है। इस दौरान समस्त शिक्षकगण के लिए जलपान एवं बच्चों के लिए चॉकलेट आदि की भी व्यवस्था की गई थी उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए केरिपु बल को सादर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।