निकाय चुनाव 2025 : जानें कौन हैं मीनल चौबे, जिसे बीजेपी ने रायपुर नगर निगम से मेयर प्रत्याशी के लिये चुनावी रण में उतारा

Raipur Nagar Nigam Chunav 2025; Meenal Choubey: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नगर निगम के मेयर पद के लिये मीनल चौबे को चुनावी रण में उतारा है। उनकी गिनती तेजतर्रार महिला नेत्री के रूप में होती है। वो तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं। वो रायपुर नगर निगम में निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष और सीनियर पार्षद हैं। रायपुर नगर निगम से महापौर पद के लिये उनकी दावेदारी पहले से ही मजबूत मानी जा रहा थी। 

स्नातक की शिक्षा प्राप्त 53 वर्षीय मीनल संगठन में भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में कदम रखा।

पिछले दो दशक से राजनीति में सक्रिय मीनल बीजेपी जिला की कमान संभालने से लेकर प्रदेश पदाधिकारी का दायित्व निभा चुकी हैं। हर चुनाव में अपने वार्ड से भाजपा को काफी बड़े अंतर से लीड दिलाने में सफल रही हैं।

सियासी समीकरण
बता दें कि रायपुर शहर की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। राज्य में सत्तासीन बीजेपी रायपुर नगर निगम सीट जीतने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी। ऐसे में कांग्रेस की उम्मीदवार दीप्ति दुबे की डगर आसान नहीं है। हालांकि रायपुर नगर निगम के मेयर और सभापति रह चुके उनके पति प्रमोद दुबे ने रायपुर में अपनी एक अलग छवि बनाई है। उस छवि और मेयर के रूप में उनके कामों का लाभ दीप्ति दुबे को मिल सकता है।