निकाय चुनाव 2025: छत्तीसगढ़ में चाय बेचने वाले को मिला मेयर का टिकट!,वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने x पर दी जानकारी

सीजी मितान डेस्क

नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सभी दस नगर निगमों के महापौर पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन दस नगर निगमों में सबसे बड़ी और खास बात ये है कि पार्टी ने रायगढ़ से चाय बेचने वाले एक कार्यकर्ता को महापौर प्रत्याशी बनाया है।

अनसूचित जाति के लिये आरक्षित रायगढ़ नगर निगम से बेहद गरीब कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है। वे पिछले 29 साल से बीजेपी कार्यकर्ता हैं। चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो शेयर किया है।

ओपी चौधरी ने खुद ट्वीट कर इस आशय की जानकारी देते हुए लिखा कि ‘चाय बेचने वाले 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है।

बात दस नगर निगमों की करें तो इसमें रायपुर नगर निगम के लिए मीनल चौबे (महिला सीट), दुर्ग के लिये अलका बाघमार (महिला सीट), राजनांदगांव मधुसूदन यादव, धमतरी जगदीश रामू रोहरा, जगदलपुर संजय पांडे, रायगढ़ जयवर्धन चौहान, कोरबा संजू देवी राजपूत,  बिलासपुर पूजा विधानी, अंबिकापुर मंजूषा भगत और चिरमिरी नगर निगम के लिये राम नरेश राय प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।