पाटन। एकीकृत बाल विकास परियोजना जामगांव-एम. जिला दुर्ग अंतर्गत परिक्षेत्र अमलेश्वर के आंगनबाड़ी सह पालना केन्द्र अमलेश्वर वार्ड क्रं02 की आंगनबाड़ी सह पालना सहायिका के एक रिक्त पद की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। दावा-आपत्ति दर्ज करने हेतु दिनांक 23.04.2025 से 02.05.2025 दिन शुक्रवार की संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना जामगांव-एम. में प्रस्तुत कर सकते है।बताया जा रहा है कि अंतिम तिथि पश्चात् कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

- April 24, 2025
अमलेश्वर के आंगनबाड़ी सह पालना केन्द्र अमलेश्वर वार्ड क्रं 02 की आंगनबाड़ी सह पालना सहायिका के एक रिक्त पद की भर्ती के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित
- by Jyoti Verma