आंगनबाड़ी सहायिका के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पर दावा आपत्ति 25 नवम्बर तक आमंत्रित

दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी कर निर्धारित मापदण्ड के आधार पर अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 एवं नगर पालिक निगम भिलाई के कार्यालय परिसर में चस्पा कर दी गई है।
उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता/प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो 14 नवम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 में कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा।