कक्षा दसवीं की छात्रा स्वाति लिमजा ने सीबीएसई में 95% अंक लेकर शाला परिवार एवं परिजनों को किया गौरवान्वितजनपद अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने दी बधाई

मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।महानदी एकैडमी सीबीएसई इंग्लिश मीडियम देउरपारा की छात्रा कुमारी स्वाती लिमजा पिता रविंद्र लिमजा ने दसवीं में 95% अंक प्राप्त कर पूरे शाला परिवार के साथ ही माता पिता एवं परिजनों को गौरवान्वित किया है, छात्रा स्वाती की इस सफलता पर जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है, बता दें कि कुमारी स्वाती लिमजा रविंद्र कुमार लिमजा व अंकिता लिमजा की सुपुत्री एवं जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष सुमित लिमजा की भतीजी हैं,
छात्रा स्वाती को बधाई देने वालों में शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं समाज प्रमुख एवं जनपद पंचायत के सभापति मन्नू यादव सुलोचना साहू श्यामंत बिसेन रेणुका ध्रुव बंसीलाल सोरी भुवनेश्वरी शैलेंद्र साहू संतोषी साहू नकुल सिंह ध्रुव पुष्पा ध्रुव कीर्ति मरकाम कुशल प्रसाद उत्तम सिंह नेताम बिसरी सुदन कुंजाम सुखचंद मरकाम तारिका नेताम लक्ष्मी ध्रुव राजीव साहू कविता पवार ईश्वर पटेल उमेश देव यामिनी ध्रुव बीरबल पद्माकर एवं जनपद पंचायत नगरी के अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।