माध्यमिक शाला-सोंढ़ा में कक्षा 8 वी के बच्चों को विदाई दी गई


पंडरिया। ब्लाक के ग्राम सोढा स्थित माध्यमिक शाला में 8 वी के बच्चों को विदाई दी गई। माध्यमिक शाला -सोंढ़ा में कक्षा 8वी के बच्चों को कक्षा 6 वी,7 वी के बच्चों के द्वारा विदाई दी गई। जिसमें 6 वी की प्रिया, पावनी विदाई गीत शिक्षकों के लिए गीत गाए एवं 8 वी की छात्रा मधु, मईया, प्रतिज्ञा ने भजन व प्रेरणा गीत गाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सोढ़ा के सरपंच पति रामावतार चंद्रवंशी,SMC अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी उपस्थित थे।मंच संचालन शिक्षक आशीष मिश्रा ने किया। विद्यलय के प्रधान पाठक देवानंद चंद्रवंशी, प्रतिमा पांडेय उपस्थित थे।सभी अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। प्रधान पाठक देवानंद चंद्रवंशी ने बताया कि हर वर्ष बच्चों को विदाई दी जाती है। इस अवसर पर गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।