पंडरिया-विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, केशलीगोडान में कक्षा प्रतिनिधि निर्वाचन के उपलक्ष्य में अनुकरणीय आयोजन हुआ।विद्यालय में लोकतांत्रिक मूल्यों की व्यवहारिक शिक्षा देने हेतु कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा मतदान प्रक्रिया के माध्यम से कक्षा प्रतिनिधियों का चयन किया गया। इस आयोजन ने बच्चो में नेतृत्व, उत्तरदायित्व, सहभागिता एवं नैतिक चेतना का बीजारोपण किया।निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों में कक्षा 8वीं
कक्षा नायक-नेहा पटेल,उप कक्षा नायक – रूद्र प्रताप धुर्वे,कक्षा 7वीं में कक्षा नायक – गायत्री पटेल व उप कक्षा नायक- शिवानी धुर्वे,कक्षा 6वीं
की कक्षा नायक – योगिता पटेल
उप कक्षा नायक – राकेश पटेल
को चुना गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद हुकुम सिंह धुर्वे के सौजन्य से “न्योता भोज” का आयोजन किया गया।प्रधान पाठक विजय चंदेल ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को लोकतंत्र के अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि
प्रतिनिधित्व कोई अलंकरण नहीं, यह दायित्वों की पुकार है। अनुशासन, संवाद और सहभागिता ही एक सच्चे छात्र नेता की पहचान होती है।
हुकुम सिंह धुर्वे ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में कहा कि विद्यालयीन स्तर पर लोकतंत्र की यह जीवंत अनुभूति, भावी नागरिकों में उत्तरदायित्व और सेवा भावना का आलोक भरती है।कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के गरिमामयी सदस्य कृष्णा पटेल, खेलू पटेल एवं सगुन सिंह धुर्वे की उपस्थिति रही। साथ ही विद्यालय के शिक्षक शेख लतीफ एवं रामायण प्रसाद ने भी सहभागिता निभाई।

- July 9, 2025
विद्यालय में कक्षा प्रतिनिधि का हुआ चयन।शिक्षाविद हुकुम सिंह धुर्वे की प्रेरणादायी पहल से सुसम्पन्न हुआ “न्योता भोज”
- by Ruchi Verma