कन्या शाला में हुआ कक्षा कक्ष सजावट व कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन


पंडरिया। नगर के शास. कन्या उच्च. माध्य. शाला में शनिवार को कक्षा कक्ष सजावट व कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम ,द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1501, 1001, 701 और 201 रुपए का नगद पुरस्कार तथा पूर्व माध्यमिक स्तर पर 501, 301, 201 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा । इस प्रतियोगिता के लिए छात्राओं ने अपने-अपने कक्षाओं को हाथ से बनाए गए चार्ट ,फ्लावर , झालर,झूमर आदि से सजाया।

स्वच्छता ,मतदान जागरूकता, शिक्षा व सुविचार आदि से संबंधित कक्षा में सुंदर पेंटिंग भी बनाए।
इस प्रतियोगिता निर्णायक के रूप में मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू ने छात्राओं की रचनात्मक कौशल की प्रशंसा की एवं जनपद उपाध्यक्ष तुलस कश्यप ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओ को महाविद्यालय की शिक्षा हेतु उनके द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा ।

वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह छाबड़ा , चंद्र कुमार सोनी ,भास्कर देवांगन व गुरनाम छाबड़ा, मीनू छाबड़ा एवं पुष्प लता राज ने छात्राओं के प्रयास की भरपूर सराहना की।उन्होंने कहा कि छात्राओं ने अपनी कक्षा में इतने अच्छे से सजावट की है,कि निर्णय ले पाना उनके लिए भी मुश्किल रहा है। सांस्कृतिक प्रभारी शैल बिसेन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं को टीम भावना के साथ-साथ बेहतर से बेहतर कलात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।


संस्था की प्राचार्य एन.के.एक्का ने छात्राओं के सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी एवं निर्णायक मंडल को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस आयोजन में सभी कक्षा शिक्षक सहित पूरे स्टाफ ने छात्राओं को उचित मार्गदर्शन देते हुए प्रेरित किया ।
कबाड़ से जुगाड़ का मुख्य आकर्षण रहा
कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के तहत घर के अनुपयोगी वस्तुओं से बहुत सुंदर व आकर्षक वस्तुएं बनाई थी । कक्षा 12वीं की विज्ञान संकाय की छात्रा के द्वारा बनाया गया इको फ्रेंडली तोप जिसमें बिना बारूद व धुएं के पटाखे की तरह तेज आवाज निकलती है। मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।