जशपुर। जनपद पंचायत जशपुर में स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत रेंगोला ग्राम बड़ाई खाना में आमजन एवं ग्रामीणों को चल चित्र के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संग्रहण,गिले कचरे और सूखे अलग रखे, सोक पिट एवं वाटर हार्वेस्टिंग संरचना, वार्मी कंपोस्ट से जैविक खाद बनाने के विधि,कचरे से कंपोस्ट गैर बायो डिग्रेबल से साइकिलिंग के लिए प्रोत्साहित आमजनो को किया गया । जिसमे ग्राम पंचायत सचिव, जनपद सीईओ,यूनिसेफ एवं ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक, जनपद स्टाफ भी उपस्थित रहे।

- June 8, 2024
स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह कार्यक्रम,ग्राम पंचायत रेंगोला ग्राम बड़ाई खाना में चल चित्र के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संग्रहण जागरूकता का आयोजन
- by Balram Yadu