ग्रामीणों को शुद्ध जल मिले इसलिए जलस्रोत के आसपास की सफाई कार्य जारी…झीट में सरपंच राजू साहू सफाई पर दे रहे जोर

पाटन। ग्राम पंचायत झीट में पेयजल व्यवस्था के लिए नलकूप एवं नल लगाया गया है। लेकिन साफ सफाई के अभाव में बोरिंग एवं नल के आसपास गंदगी हो गई है गंदगी के कारण जल स्रोत भी खराब होने लगा था। पानी की गंदगी को देखते हुए ग्राम पंचायत झीट के सरपंच राजू साहू ने अपने स्वच्छता के प्रति गंभीरता को दिखाते हुए साफ सफाई के लिए जुटे हुए हैं। सरपंच राजू साहू ने बताया कि नल और बोरिंग के आसपास की सफाई किया जा रहा है। इससे पहले ग्राम के नालियों का भी सफाई किया गया। साफ सफाई को लेकर उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील कर रहे हैं की सफाई की प्रति वे भी गंभीर रहे।