आशीष दास
कोण्डागांव । जिला मुख्यालय के मध्य स्थित बांधा तालाब कोण्डागांव की सुंदरता का एक प्रतीक हैं। जहां सुबह शाम लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लोग यहां आराम के साथ योग-प्राणायाम करने एवं अपने परिवार के साथ समय बिताने आया करते हैं। ऐसे में वर्षा ऋतु के पश्चात तालाब में कचरे एवं जलकुंभियों की संख्या को बढ़ता देख कर स्थानीय निवासियों द्वारा जन सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें नगरपालिका के साथ सर्व समाज कोण्डागांव, पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फेडरेशन, रानी दुर्गावती लोक कल्याण समिति, भूमि एनजीओ, शांति फाउंडेशन एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर इस कार्य में हिस्सा लिया। इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि प्रतिदिन यहां सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक एवं घूमने आया करते थे। तलाब की स्वच्छता के लिए सभी के द्वारा सहयोग करने की इच्छा जताई गई। जिस पर नगरपालिका के सहयोग से शांति फाउंडेशन एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा रविवार को स्वच्छता का कार्य किया गया।

इस दौरान जितेंद्र सलाम, मुकेश यादव, सूरज यादव, सुब्रत शाह, संतोष साहू, वर्षा यादव, आर के जैन, बसंत साहू, खिरेंद्र यादव, पंकज, पवन साहू, डी चंद्रेश, धंसराज टंडन, इकबाल नेताम, राजूराम मरकाम, चमन लाल वर्मा, शकील सिद्धकी शकील रजा घनसु मानिकपुरी, सहित जिले के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए एवं सभी ने तालाब की सफाई में उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।