नही हो रही साफ – सफाई झीट पंचायत में कचरों का लगा है अंबार….स्वच्छता के नाम पर पंचायत द्वारा ग्रामीणों से ली जा रही है राशि

पाटन। ग्राम पंचायत झीट में अनदेखी के चलते एवं नियमित सफाई नहीं होने से पूरे गाँव में कचरों का अंबार लगा हुआ है ।जिसका खामियाजा पूरे ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है । मुख्य सड़कों , अस्पताल परिसर के आस पास कूड़ा का ढेर पसरा हुआ है । जिसका कारण नियमित रूप से सफाई का अभाव देखा जा सकता है । सफाई नही होने से नालियां भी जाम हो गई गई है । ग्रामीणों ने कई बार इस ओर जिम्मेदारो का ध्यानाकर्षण करवाया लेकिन किसी ने इसकी सुध नही ली। कुछ समय पहले ही गाँव के युवाओं ने सफाई की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेटे हुए चौक चौराहों की सफाई की गई थी । लेकिन इसके बाद भी ग्राम पंचायत के सरपंच ने नियमिय सफाई को अनदेखा कर दिया ।

कहने को तो ग्राम पंचायत झीट को स्वच्छता के नाम पर सम्मान के लिए चयन किया गया था। लेकिन वर्तमान की ज़मीनी हालात कुछ औऱ ही बया कर रही है। ग्राम पंचायत झीट के हृदय स्थल कहे जाने वाले मुख्य चौक के सामने ही बड़े पैमाने में कचरों का ढेर इकट्ठा हो गया है । जो काफी समय से वही पर पसरा हुआ है । इससे यही प्रतीत होता है कि स्वच्छता के नाम पर केवल खानापूर्ति ही कि जा रही है ।
ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता ने नाम पर राशि लेकर भी उन सभी सुविधाओं से कोसो दूर दिखाई दे रही है नियमित सफाई नही होने के कारण बीमारियों होने का खतरा भी बना हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज कुछ ही दूरी पर कचरों का अंबार लगा हुआ है । पंचायत स्तर पर कचरों के निष्पादन करने के लिए निधारित स्थान चयन नही किया गया है । इसलिय जगह जगह पर कचरों का कूड़ा पसरा हुआ है ।

स्वच्छता के नाम पर ग्रामीणों से ली जा रही है राशि।

ग्राम पंचायत झीट में प्रकाश , पेयजल एवं स्वच्छता के नाम से राशन कार्ड के पीछे ग्रामीणो से पंचायत द्वारा 200 रु की राशि ली जा रही है लेकिन ग्राम से स्वच्छता कोसो दूर दिखाई देती है सवालिया निशान यह है कि जब सफाई के नाम पर ग्रामीणों से राशि ली जा रही है तो चौक चौराहों में गंदगी क्यों पसरी हुई है । वर्सन मुकेश कोठारी सीईओ ,जनपद पंचायत पाटन

ग्राम पंचायत झीट में साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए गए है । नियमित सफाई नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।